लातेहार, सितम्बर 21 -- लातेहार,संवादाता। डीसी उत्कर्ष गुप्ता एवं एसपी कुमार गौरव की संयुक्त अध्यक्षता में जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स की बैठक का आयोजन शानिवार को किया गया। बैठक में डीसी ने अवैध खनन, परिवहन व भंडारण की रोकथाम के लिए पूर्व के बैठक में लिए गए निर्देशों के आलोक में हुए कार्यों की समीक्षा कर आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया। इस दौरान डीएमओ द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि 28 जुलाई 2025 से अब तक खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन, भण्डारण में 45 वाहनों को जब्त कर 10 प्राथमिकी दर्ज की गई है तथा 70 लाख 69 हजार 151 रुपए जुर्माना राशि की वसूली की गई। मनिका अंचल अंतर्गत बालू घाट के 03 पहुंच पथ के स्थलों पर ट्रेंच कटिंग किया गया है। डीसी ने बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों को स्पष्ट निर्देश दिया कि न्यायालय द्वारा पारित आदेश के अनुसार, लात...