सहरसा, दिसम्बर 14 -- सहरसा, हमारे प्रतिनिधि। शनिवार को जिलाधिकारी दीपेश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित खनन टास्क फोर्स की बैठक में रॉयल्टी समाहरण और विभागीय अनुपालन पर महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि सभी कार्य विभाग नियमानुसार रॉयल्टी जमा करें तथा इससे संबंधित चालान और योजना विवरण समय पर उपलब्ध कराए। समीक्षा के क्रम में यह तथ्य सामने आया कि ग्रामीण कार्य विभाग, सहरसा द्वारा रॉयल्टी सत्यापन हेतु आवश्यक सूची अब तक खनन कार्यालय को उपलब्ध नहीं कराई गई है। इस पर नाराजगी जताते हुए जिलाधिकारी ने संबंधित कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया कि आवश्यक विवरण दो से तीन दिनों के भीतर अनिवार्य रूप से प्रस्तुत किया जाए, अन्यथा विभागीय कार्रवाई की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता। जिलाधिकारी ने खनन कार्...