लोहरदगा, अगस्त 18 -- लोहरदगा, संवाददाता।खान और खनिज (विकास और विनियम) संशोधन विधेयक 2025 के संदर्भ में लोहरदगा लोकसभा क्षेत्र के सांसद सह कोयला खान, इस्पात संबंधी स्थायी समिति के सदस्य सुखदेव भगत देव भगत ने कहा कि इस विधेयक के माध्यम से प्रकृति के साथ पारिस्थितिक संतुलन नहीं बनाए रखा जाएगा। स्थानीय समुदायों विशेषकर आदिवासियों के अधिकारों का हनन हो रहा है। केंद्र सरकार प्रकृति के साथ खिलवाड़ करना चाहती है। इसका ध्यान मुनाफे पर ज्यादा है। वह कारपोरेट सेक्टर से ज्यादा से ज्यादा फायदा पहुंचाना चाहती है। स्थायी समिति में हमने लगातार जैव विविधता और हरित खनन पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत पर जोर दिया है। विडम्बना यह है कि भारत में जहां भी आदिवासी समुदाय है। वहां खनन की काफी गुंजाइश है। लेकिन वहां रहने वाले आदिवासियों की सुरक्षा होनी चाहिए। उन्हें...