गुमला, जून 21 -- गुमला, संवाददाता। जिले में कॉरपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) से संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा को लेकर शुक्रवार को समाहरणालय सभागार में उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में खनन कंपियों द्वारा माइनिंग क्षेत्रों में किए जा रहे कार्यों की बिंदुवार समीक्षा की गई। उपायुक्त ने खनन क्षेत्रों में स्थित स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में आधारभूत सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण पर विशेष जोर दिया। साथ ही भवन निर्माण, पेयजल, शौचालय, विद्यालय मरम्मत और केज निर्माण जैसे कार्यों को शीघ्र पूर्ण करें। आधे-अधूरे कार्यों को भी प्राथमिकता से पूरा करने का निर्देश दिया गया। बैठक में जानकारी दी गई कि बागवानी योजना के तहत किसानों के लिए जमीन चिह्नित कर गड्ढों की खुदाई कर ली गई है। अब उद्यान विभाग की...