फर्रुखाबाद कन्नौज, अगस्त 3 -- कायमगंज, संवाददाता। खनन के विवाद में एक गुट ने दूसरे गुट के एक ठेकेदार को शनिवार की शाम लोहे की रॉडों से लहूलुहान कर दिया। सड़क पर क काफी देर तक मारपीट होती रही। इससे मुय रोड पर भीड़ लग गयी।भीड़ भाड़ वाली सड़क पर मारपीट होने की जानकारी पर पुलिस टीम पहुंची तब तक हमलावर भाग चुके थे। नगर के बाईपास रोड पर शनिवार की शाम एक युवक अपनी गाड़ी से जा रहा था तभी शमसाबाद क्षेत्र के दूसरे गुट के रहेन वाले आधा दर्जन से अधिक लोगों ने उसे घेर लिया और गाड़ी से उतारकर लोहे की रॉडों से हमला कर दिया। उसके ड्राइवर पर भी वार किए। इसमें चोटे आयीं। झगड़े को देखते हुये काफी देर तक मुख्य रोड पर भीड़ रही। सूचना पाकर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। हमलावर इस बीच भाग चुके थे। घटना को लेकर बताया जा रहा है कि दोनों के बीच खनन को लेकर गुटवाजी चल रही है।...