रिषिकेष, मई 31 -- कालूवाला के ग्रामीणों ने शनिवार को खनन के विरोध में डोईवाला तहसील में प्रदर्शन किया। उन्होंने डोईवाला क्षेत्र के अंतर्गत कालूवाला स्थित सौंग नदी में खनन का पट्टा दिए जाने पर नाराजगी जताई और पट्टा निरस्त करने की मांग की। शनिवार को तहसील परिसर में डोईवाला के ग्रामीणों को प्रदर्शन किया और एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों ने कहा कि कालूवाला में सौंग नदी पर खनन का पट्टा आवंटित किया गया है, जो निंदनीय है। इस जगह और इसके आसपास के क्षेत्र से करीब पांच बड़ी नहरों के अलावा अन्य छोटी नहरें भी निकलती हैं। जिससे कालूवाला, बक्सर वाला, जौलीग्रांट, भानियावाला, माजरीग्रांट, शेरगढ़ आदि क्षेत्रों में करीब 40 हजार एकड़ भूमि में सिंचाई की जाती है। यहां सौंग नदी में खनन किए जाने से क्षेत्र में पानी का स्रोत सुख जाएगा और क्षेत्र वासियों को सि...