आगरा, जनवरी 30 -- थाना क्षेत्र के अलीपुर दादर स्थित ईंट भट्ठा से खनन के आरोप में सात ट्रैक्टर ट्राली व एक जेसीबी वाहन पकड़ा गया है। एसडीएम पटियाली व खनन अधिकारी द्वारा संयुक्त रूप से कार्रवाई कर सभी वाहनों को कब्जे में ले लिया गया है। पटियाली थाना लाए गए सभी वाहनों को पुलिस ने सीज कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है। पटियाली एसडीएम प्रदीप कुमार विमल और खनन अधिकारी सुरेश लाकड़ा ने बुधवार की देर शाम अलीपुर दादर स्थित गगन ईंट भट्ठा से सात ट्रैक्टर ट्राली और एक जेसीबी मशीन को खनन के मामले में कब्जे में लिया। इसके बाद खनन अधिकारी ने ईंट भट्ठा संचालक की रॉयल्टी चैक की। इस दौरान दस्तावेजों में खनन वाले स्थान की गाटा संख्या अलग पाई गई। जबकि मिट्टी दूसरी गाटा संख्या से उठाई जा रही थी। जांच में अवैध खनन का मामला सामने आने पर भी वाहनों को सीज कर दिया ग...