रांची, फरवरी 25 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। झारखंड में कोल कंपनियों के द्वारा नियम के खिलाफ विस्फोट के मुद्दे पर सत्ता पक्ष और विपक्ष ने सुर में सुर मिलाया। खलारी में नियम के विरुद्ध विस्फोट का मुद्दा उठाया। नियम विरुद्ध विस्फोट के सवाल पर विधानसभा की समिति बनाने की मांग उठाई। झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के दूसरे दिन कांग्रेस विधायक सुरेश कुमार बैठा के सवाल के जवाब में मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने कहा कि खनन के लिए होने वाले विस्फोट से घरों पर पड़ रही दरारों और अन्य नुकसान की जांच कराई जाएगी। विधायक सुरेश कुमार बैठा ने रांची के खलारी के एनके एरिया में कोयला खादानों में नियम विरुद्ध भारी विस्फोट का सवाल पूछा था। इस विस्फोट से आसपास के घरों में दरार होने का जिक्र भी उन्होंने किया। विधायक के सवाल पर जवाब देते हुए मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने कहा...