मुरादाबाद, फरवरी 12 -- मझोला के गागन वाली मैनाठेर में बुधवार को खनन के ट्रैक्टर से एक बच्चा बाल-बाल बच गया। गुस्साए स्थानीय लोगों ने खनन के ट्रैक्टरों पर रोक लगाने की मांग को लेकर हंगामा भी किया। आरोप लगाया कि टीपी नगर चौकी पुलिस की मिलीभगत से ही अवैध खनन का धंधा चल रहा है। उनका कहना है कि कभी भी यहां पर खनन के ट्रैक्टरों से बड़ा हादसा हो सकता है। इसके जिम्मेदार टीपी नगर पुलिस चौकी होगी। यहां रहने वाले मुशर्रत अली, कलीम, शाहनवाज, शाहनाज ने बताया कि शाम के समय कलीम का पांच साल का बच्चा सलाम घर के बाहर खेल रहा था। इसी बीच तेज गति से दौड़ रहे खनन के ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाल-बाल बच गया। जानकारी पाकर बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए। उन्होंने खनन के ट्रैक्टरों पर रोक लगाए जाने की मांग को लेकर हंगामा करना शुरू कर दिया। उनका कहना है कि जल्...