बरेली, जनवरी 10 -- बिथरी चैनपुर। खनन की मिट्टी लेकर जा रहे ट्रैक्टर-ट्रॉली से कुचलकर मां-बेटी की मौत हो गई। हादसे के बाद चालक ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर फरार हो गया। पुलिस ने मां-बेटी के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिवार वालों को सौंप दिया है। ट्रैक्टर-ट्रॉली और चालक की तलाश की जा रही है। बिथरी चैनपुर के गांव सहजनपुर में रहने वाली 38 वर्षीय पुष्पा शुक्रवार दोपहर करीब डेढ़ बजे अपनी चार वर्षीय बेटी श्वेता के साथ कूड़ा डालने जा रही थीं। इसी दौरान पीछे से आए तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली ने श्वेता को टक्कर मार दी और पहिये के नीचे से मौके पर ही उनकी मौत हो गई। बच्ची का हादसा होते देखकर पुष्पा उसे बचाने भागीं तो चालक उन्हें भी ट्रैक्टर-ट्रॉली से टक्कर मारकर वहां से भाग निकला। हादसे के बाद मौके पर काफी भीड़ जमा हो गई और बिथरी चैनपुर पुलिस भी मौके पर पहुंची।...