सहारनपुर, सितम्बर 14 -- यूपी के सहारनपुर में खनन के ट्रकों से अवैध वसूली करने के मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है। अवैध वसूली का वीडियो वायरल होने के बाद एसएसपी ने रविवार देर शाम एसएसपी ने थाना चिलकाना इंस्पेक्टर को लाइन हाजिर कर दिया। इसके साथ ही इसी थाने की चौकी पठेड़ के इंचार्ज और एक सिपाही को लाइन हाजिर कर दिया। इस कार्रवाई से विभाग में हड़कंप मच गया। मामले की जांच भी बैठा दी है। छानबीन में अन्य पुलिसकर्मी भी जद में आ सकते हैं। दरअसल, पिछले दिनों एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें कुछ पुलिसकर्मी खनन से भरे ट्रकों से अवैध वसूली करते हुए दिख रहे थे। यह वीडियो थाना चिलकाना क्षेत्र को बताया जा रहा था। एसएसपी ने मामले में जांच बैठाई थी। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि थाना चिलकाना की पठेड़ चौकी इंचार्ज संदीप कुमार और उनके साथ सिपाही सहदेव ट्र...