संभल, मई 9 -- जिले के कैला देवी थाना क्षेत्र के नाई वाली मढ़ैया गांव में गुरुवार दोपहर को एक खेत में खनन के दौरान मिट्टी में शव का पैर नजर आया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया, जिसकी पहचान बिहार के पूर्णिया जनपद के बालू टोला गांव निवासी गूगल भगत के रूप में हुई। प्रथम दृष्टया गला दबाकर हत्या कर शव को गड्ढे में दबाने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना क्षेत्र के गांव नाई वाली मढ़ैया निवासी जितेश गाजियाबाद में मजदूरी करता है। वहीं पर गूगल भगत भी अपनी पत्नी और बच्चों के साथ रहता था। जानकारी के अनुसार लगभग छह दिन पूर्व जितेश, भगत की पत्नी व बच्चों को अपने गांव कैला देवी थाना क्षेत्र के नाई की मढ़ैया स्थित घर ले आया था। पत्नी की तलाश करते हुए भगत भी गांव पहुंच गया और दोनों परिवारों ने कुछ द...