मुरादाबाद, नवम्बर 13 -- कुंदरकी थाना क्षेत्र में खनन को लेकर भारतीय किसान यूनियन ने गुरुवार को थाने पर धरना प्रदर्शन किया। जिलाध्यक्ष युवा ने थाने के प्रांगण में बैठकर पुलिस प्रशासन से खनन करने वालों के खिलाफ कार्यवई की मांग की। जिलाध्यक्ष ने बताया कि थाना क्षेत्र के ग्राम शिमलाठेर में कुछ लोग परमिशन का सहारा लेकर मिट्टी का अवैध खनन व बिक्री कर रहे हैं। इस मामले में यूनियन की ओर से थाने में शिकायत पत्र देकर जांच और कड़ी कार्रवाई की मांग की गई है। जिलाध्यक्ष ने कहा कार्रवाई नहीं हुई तो यूनियन लंबे समय तक धरना देगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...