रामपुर, सितम्बर 29 -- स्वार कोतवाली क्षेत्र के गांव मझरा एवज में शनिवार की रात खनन भरे ओवरलोड डंपरों के गुजरने पर ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा। ग्रामीणों का आरोप है कि कोतवाली पुलिस के संरक्षण में रातभर अवैध खनन के ओवरलोड डंपर गांव के कच्चे मार्ग से निकाले जाते हैं। इससे न केवल ग्रामीणों को परेशानी हो रही है। बल्कि मार्ग भी लगातार खराब होता जा रहा है। शनिवार की देर रात जैसे ही ओवरलोड डंपर गांव के रास्ते से निकाले जाने लगे, ग्रामीण बड़ी संख्या में सड़क पर उतर आए और उन्होंने वाहनों को रोक लिया। इस दौरान काफी देर तक हंगामा होता रहा। ग्रामीणों की वाहन चालकों से तीखी नोंकझोंक भी हुई। ग्रामीणों ने पुलिस और खनन माफियाओं की मिलीभगत का आरोप लगाते हुए कहा कि शिकायत करने के बावजूद कार्रवाई नहीं होती। सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणो...