लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 5 -- पसगवां कोतवाली पुलिस ने को एक युवक को हवालात में बंद करने के बाद शांति भंग में चलान कर दिया। युवक का आरोप है कि वह अवैध खनन की शिकायत कर रहा था और उच्चाधिकारियों को खनन के स्पॉट की लाइव लोकेशन भेजने जा रहा था। युवक ने खुद को मीडिया से जुड़ा बताया है। इस मामले में पुलिस व प्रशासन पर आरोप लगाकर कई लोग एसडीएम आफिस पर धरने पर बैठ गए। ये लोग पुलिस वालों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। धरने पर बैठे प्रेस वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष शिवम राठौर ने बताया कि मोहम्मदी निवासी राहुल राठौर ने पसगवां क्षेत्र में अवैध खनन की शिकायत खनन अधिकारी से की थी। इसके बाद वह खनन की लोकेशन देने मौके पर जा रहा था। रास्ते में पुलिस ने उसकी कार रोक ली और बिना किसी वजह के थाने में बिठा दिया। इसकी जानकारी परिवार को सुबह हुई। इसके बाद भी पुलिस न...