बरेली, नवम्बर 25 -- फरीदपुर/बिथरी चैनपुर। बिथरी चैनपुर में अनियंत्रित होकर दौड़ रही मिट्टी से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली ने 11 वर्षीय किशोर को टक्कर मार दी। किशोर जमीन पर गिर पड़ा। इसके बाद ट्रॉली का पहिया उसके हाथ को कुचलता हुआ निकल गया। हादसे के बाद लोगों ने ट्रैक्टर को घेरकर ड्राइवर को पकड़ लिया। ड्राइवर को पुलिस के हवाले किया गया है। गंभीर घायल किशोर को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ग्रामीणों ने पुलिस से अवैध खनन रोकने की मांग की है। बिथरीचैनपुर के बेनीपुर सादात गांव के पुत्तन का 11 वर्षीय बेटा हारून सोमवार को खेत पर अपने दादा को खाना पहुंचाने जा रहा था। गांव के पास मिट्टी से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली ने उसे पीछे से टक्कर मार दी। इससे वह जमीन पर गिर गया। इसके बाद ट्रॉली का पहिया उसके हाथ को कुचलता हुआ निकल गया। हादसे के बाद शोर सुनकर गांव क...