उन्नाव, नवम्बर 23 -- गंजमुरादाबाद। कोतवाली क्षेत्र के कुशराजपुर गांव में लिप्टर मशीन व ट्रैक्टर ट्रालियों से पूरी रात किए जा रहे मिट्टी खनन को लेकर लोगों में चर्चाओं का दौर जारी रहा। तभी कुछ ग्रामीणों की सूचना पर सुबह क्षेत्रीय लेखपाल से मौके का निरीक्षण कर जांच पड़ताल की गई। बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के कुशराजपुर गांव के निकट एक लिप्टर मशीन व लगभग 10 ट्रैक्टर ट्रालियों से रातभर खनन का कार्य कराया गया। इस दौरान एक स्थान से मिट्टी उठाकर दूसरे स्थान पर भरान किया गया। इस खनन कार्य को गैर कानूनी बताते हुए कुछ ग्रामीणों ने तहसील प्रशासन को सूचना दी गई। एसडीएम बृजमोहन शुक्ल ने कहा कि खनन की जानकारी हुई है। क्षेत्रीय लेखपाल से जांच करवाई जा रही है। रिपोर्ट मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...