चित्रकूट, नवम्बर 15 -- चित्रकूट। डीएम पुलकित गर्ग ने खनिज विभाग के कार्यों की समीक्षा की। संज्ञान में आया कि बालू/मोरम क्षेत्र बरुवा के पट्टाधारक में काशी कांस्ट्रक्शन कंपनी संचालक अखिलेश कुमार निवासी बड़ी हाट महोबा ने 8.35 करोड़ की बकाया धनराशि अभी तक निर्धारित मद में नहीं जमा की है। जिस पर डीएम की ओर से नोटिस भेजी गई है। बकाया धनराशि न जमा होने पर खनन कारोबारी के विरुद्ध वसूली प्रमाण पत्र जारी कर संपत्ति कुर्क कराने के निर्देश डीएम ने संबंधित अधिकारियों को दिए हैं। वसूली प्रमाण पत्र निर्गत करने के बाद संबंधित खनन पट्टा निरस्त किया जा सकता है। इसके साथ ही पट्टाधारक को काली सूची में भी डालने की कार्रवाई की जा सकती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...