अमरोहा, अगस्त 2 -- अवैध खनन करने वालों के खिलाफ ग्रामीण लामबंद हो गए हैं। शुक्रवार को ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। कोतवाली क्षेत्र के गांव शाहपुर कला के ग्रामीणों ने गांव में प्रदर्शन कर कहा कि कई लोग अवैध मिट्टी खनन के काम में लगे हैं। इसके चलते आसपास खेतों से बरसात में कटान हो रहा है। खनन के वाहनों के आवागमन से गांव का मुख्य मार्ग भी खराब हो गया है। खनन से लदे वाहनों के तेज गति से गुजरने के कारण गांव के बच्चों के संग हर वक्त हादसे की आशंका बनी रहती है। ट्रैक्टर धीमा चलाने के लिए कहने पर अवैध कार्य में लगे लोग मारपीट पर उतारू हो जाते हैं। कहा कि पूर्व में भी अवैध खनन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगाई गई थी लेकिन, कोई एक्शन नहीं हुआ। इससे खनन माफिया के हौसले और भी बढ़ गए। चेतावनी दी कि इस ब...