अमरोहा, जुलाई 4 -- खनन करने वालों ने मां-बेटे को मारपीट कर घायल कर दिया। दोनों को सीएचसी में भर्ती कराया गया। हालत गंभीर देख चिकित्सक ने हायर सेंटर रेफर किया। क्षेत्र के गांव सुनपुरा कलां में रुखसाना के जेठ के खेत से मिट्टी का खनन हो रहा है। गुरुवार को खनन से भरी ट्रैक्टर ट्राली रुखसाना के खेत में घुस गई व उसकी फसल नष्ट कर दी। रुखसाना ने इसका विरोध किया तो झगड़ा हो गया। आरोप है कि खनन करने वालों के अलावा रुखसाना के जेठ व अन्य परिजनों ने उसके साथ मारपीट कर दी। रुखसाना का बेटा बदरुद्दीन वहां पहुंचा तो उसे भी मारपीट कर घायल कर दिया। शोर होने पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। आरोपी मौके से फरार हो गए। घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया, जहां से हायर सेंटर रेफर किया गया। प्रभारी निरीक्षक अखिलेश प्रधान ने मामले में जांच कर कार्रवाई करने की बात कही।

हि...