पीलीभीत, मार्च 7 -- खनन की सूचना पर पहुंचे लेखपाल से खनन करने वालों ने पांच साथियों के साथ मिलकर अभद्रता कर बाइक की चाबी निकाल ली। इसके बाद दुस्साहस कर लेखपाल पर ट्रैक्टर चढ़ाने का प्रयास किया। उच्चाधिकारियों से की गई शिकायत पर दियोरिया कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद खनन करने वालों से लेखपाल की बाइक की चाबी वापस कराई गई। हालांकि मिट्टी से भरी हुई ट्रैक्टर ट्राली को थाने पर नहीं लाया जा सका। इससे पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान लग रहे हैं। दियोरिया कला के हल्का लेखपाल मोहम्मद शुऐब ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया है कि बीती पांच मार्च को वह अपने क्षेत्र में भ्रमण पर थे। जैसे ही वह दियोरिया कलां क्षेत्र में पहुंचा तभी ट्रैक्टर चालक अनीस खां पुत्र शब्बू उर्फ फिदातुल्ला खां अपने ट्रैक्टर के पीछे मिट्टी से भरी ट्राली लेकर जा रहा था...