मुजफ्फर नगर, सितम्बर 30 -- गांव गादला के जंगल में रात के अंधेरे में मिट्टी खनन कर लेकर जा रहे नो आरोपियों को पुलिस टीम ने छापेमारी करते हुए गिरफ्तार कर लिया, जबकि उनकी सात ट्रैक्टर-ट्रालियों को सीज कर दिया। पुलिस ने उनकी रिपोर्ट खनन विभाग को भेज दी। प्रभारी निरीक्षक मुनीश कुमार ने बताया कि बरूकी पुलिस चौकी के प्रभारी उप निरीक्षक गोपाल सिंह की टीम ने सोमवार की रात्रि में गांव गादला के जंगल छापेमारी करते हुए खनन कर सात ट्रैक्टर-ट्रालियों में मिट्टी भरकर लेकर जा रहे गांव नंगला बुजुर्ग निवासी अंजुम, नवाजिश, कपिल, शाने आलम, शैबान, हरीश, अनश व किशनपुर के गुलनवाज व जौली के फरमान समेत नाौ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया तथा मिट्टी से भरी उनकी सात ट्रैक्टर-ट्रालियों को कब्जे में लेकर सीज कर दिया। पुलिस ने उनकी रिपोर्ट खनन विभाग को भेज दी। पुलिस कार्र...