कौशाम्बी, मई 18 -- खनन विभाग के शिकंजा कसते ही बालू माफिया आपे से बाहर हो गए हैं। शनिवार की रात खनन इंस्पेक्टर ने कोखराज में एक ट्रक को रोकने का प्रयास किया तो उसने ट्रक चढ़ाने की कोशिश की। इसी तरह करारी के गुलामीपुर में ट्रक रोकने पर महिला ने ईट-पत्थर चला दिया। दोनों मामले में इंस्पेक्टर ने केस दर्ज करा दिया है। ओवरलोड बालू व गिट्टी ढोने वाले वाहनों पर अचानक खनन विभाग ने कार्रवाई शुरू कर दी है। रात में छापा मारकर वाहनों को सीज किया जा रहा है। इससे ओवरलोड वाहनों का संचालन करने वाले बालू माफिया बौखला गए हैं। शनिवार की रात खनन इंस्पेक्टर शत्रुघ्न सिंह कोखराज थाना इलाके में ओवरलोड वाहनों की जांच कर रहे थे। इसी दौरान एक ओवरलोड वाहन को रोकने का प्रयास किया गया। चालक ने ट्रक चढ़ाने की कोशिश की। खनन इंस्पेक्टर ने वाहन का पीछा किया, पहले तो वह साइड...