फिरोजाबाद, दिसम्बर 8 -- थाना लाइनपार पुलिस ने जिला खनन अधिकारी के वाहन को टक्कर मारने का प्रयास करने के दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों के पास से असलाह बरामद किया है। आरोपी घटना के बाद फरार हो गए थे। थानाध्यक्ष रमित कुमार आर्य थाना लाइनपार ने पुलिस बल के साथ चेकिंग के दौरान दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पकड़े गए अभियुक्तों के नाम अजय कुमार पुत्र रामवीर तथा लेखपाल पुत्र शंकरलाल बताए हैं। दोनों बाजिदपुर कुतुकपुर ठार कठेघर थाना लाइनपार के रहने वाले हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...