अमरोहा, जून 17 -- कोतवाली क्षेत्र के गांव रुद्रपुर में अवैध खनन की शिकायत पर खनन अधिकारी ने छापा मार दिया। हड़कंप के बीच खनन कर रहे लोग मौके से फरार हो गए। खनन अधिकारी ने मिट्टी लदे एक ट्रैक्टर-ट्राली को पकड़कर कोतवाली पुलिस के सुपुर्द किया। खनन करने वालों में हड़कंप मच गया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक वरुण कुमार ने बताया कि मिट्टी लदा ट्रैक्टर-ट्राली सीज किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...