महाराजगंज, फरवरी 26 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। खनन अधिकारी अजीत कुमार ने निचलौल-सिसवा मार्ग पर बिहार से बालू लादकर आ रही दो ट्रैक्टर ट्रॉली को पकड़ लिया। दोनों ट्रैक्टर ट्रॉली को निचलौल पुलिस को सुपुर्द कर दिया। खनन अधिकारी ने बताया कि दोनों ट्रैक्टर ट्रॉली पर ओवरलोड बालू लदा हुआ था। दोनों ट्रैक्टर ट्रॉली सिसवा से निचलौल की तरफ आ रही थी। दोनों को सीज कर पुलिस को सौंप दिया गया है। इसकी जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...