जौनपुर, अक्टूबर 25 -- नौपेड़वा(जौनपुर) हिंदुस्तान संवाद। बक्शा विकास खण्ड के नरी गांव में पहुंचे खनन अधिकारी ने अवैध रूप से जेसीबी से मिट्टी निकालने के आरोप में जेसीबी चालक सहित ईंट भट्ठा संचालक व ट्रैक्टर चालकों के खिलाफ तेजीबाजार थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। ग्राम प्रधान की सूचना एवं ग्रामीणों के विरोध पर पहुँचे खनन अधिकारी एवं पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया। उक्त गांव के प्रधान चंचल सिंह ने बताया कि गांव के कच्ची सड़क रास्ता के किनारे-किनारे लगभग 4 से 5 एकड़ भूमि से काफी गहरी मात्रा में मिट्टी निकाल ली गई है। भू माफियाओं ने 15 से 16 फिट तक मिट्टी निकाल ली है। शुक्रवार की शाम जेसीबी चालक मिट्टी निकाल ट्रैक्टर ट्राली से ढुलाई करवाने का कार्य कर रहा था। ग्रामीणों ने उक्त बात की जानकारी प्रधान को सूचना दी तो देखत...