सोनभद्र, जून 24 -- सोनभद्र। राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के लोढ़ी खनिज बैरियर के पास मंगलवार को चेकिंग के दौरान भाग रहा एक युवक 30 वर्षीय छोटू सिंह पुत्र सुभाष सिंह खनन अधिकारी की गाड़ी से टकराकर गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने बेहतर उपचार के लिए वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। उधर आक्रोशित कुछ लोगों ने कोतवाली परिसर में पहुंचकर जान बुझकर वाहन से धक्का मारने का आरोप लगाया है। अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय अनिल कुमार ने बताया कि दोपहर दो बजे खनन बैरियर पर ओवरलोड वाहनों की जांच हो रही थी। इसी बीच ओवरलोड व बिना परमिट की गाड़ियों को पार करने वाला छोटू सिंह खनन अधिकारी को देखकर भागने लगा, जिससे वह खनन अधिकारी के बोलेरो से टकराकर घायल हो गया। उसके खिलाफ पूर्व में वाहन पास कराने के म...