फिरोजाबाद, दिसम्बर 7 -- मिट्टी और बालू का अवैध खनन करने वाले माफियाओं के हौंसले बुलंद हैं। इसका उदाहरण रविवार को उस समय देखने को मिला जब जिला खनन अधिकारी ने लाइनपार थाना क्षेत्र में एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को रोकने का इशारा किया। चालक ने जिला खनन अधिकारी के ऊपर ट्रैक्टर-ट्रॉली चढ़ाने का प्रयास किया, लेकिन सतर्क होने के कारण वह बाल-बाल बच गए। जिला खनन अधिकारी ने थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। जिला खनन अधिकारी मफत लाल रविवार सुबह सात बजे लाइनपार थाना क्षेत्र के वाजिदपुर कुतुकपुर की ओर जा रहे थे। उसी दौरान सामने से उन्हें ट्रैक्टर-ट्रॉली आते हुए दिखाई दी। ट्रॉली के ऊपर मिट्टी और बालू लदी थी। इसको देखते हुए उन्होंने चालक को रोकने का इशारा किया, लेकिन चालक ने तेज रफ्तार से दौड़ाते हुए उनके ऊपर चढ़ाने का प्रयास किया। खनन अधिकारी की सतर्कता से वह बच ...