पीलीभीत, मई 17 -- खनन के वाहनों की जांच करने निकले खनन अधिकारी की गाड़ी का पीछा कर व्हाट्सएप पर लोकेशन शेयर की गई। गजरौला थाना पुलिस ने खनन अधिकारी की तहरीर पर दो लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। आरोप है कि उक्त दोनों युवक अवैध रूप से खनन करने वाले वाहनों को पास कराने का काम भी करते हैं। खनन अधिकारी का पीछा करके पहले से खनन करने वाले वाहनों को छापा मारने की सूचना देकर आगाह कर देते हैं। पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। सदर कोतवाली क्षेत्र के कलेक्ट्रेट में स्थित खनन कार्यालय के जिला खनन अधिकारी सुभाष सिंह ने थाना गजरौला पुलिस को तहरीर दी। जिसमे कहा गया कि 15 मई को तड़के चार बजे उनके द्वारा अवैध खनन व परिवहन पर प्रभावी नियंत्रण किए जाने के उद्देश्य से जांच की जा रही थी। जांच के दौरान चार ट्रकों को अवैध खनन करते पकड़...