आरा, फरवरी 14 -- पीरो, संवाद सूत्र पीरो प्रखंड के खननी कला पंचायत सरकार भवन के निर्माण कार्य पर ब्रेक लग गया है। ब्रेक लगने के बाद एसडीओ अनिल कुमार ने मामले की जांच शुरू कर दी है। ग्रामीणों की बात सही मान ली जाये तो पंचायत सरकार भवन के निर्माण कार्य को लेकर स्थल चयन पर विवाद हो गया है। गांव के कुछ लोग पंचायत सरकार भवन का निर्माण पूरब की ओर कराये जाने को लेकर तत्पर है, जबकि पीरो सीओ की ओर से स्थल का चयन कर गांव के पश्चिमी छोर पर एनओसी दे दिया गया। एनओसी मिलने के बाद टेंडर की प्रक्रिया पूरी करने के बाद पश्चिमी छोर पर निर्माण कार्य शुरू भी कर दिया गया। इस बीच एक पक्ष की ओर से मुख्य सचिव से लेकर सीओ तक आवेदन दिया गया और कहा गया कि पश्चिमी छोर पर पंचायत सरकार भवन बनाये जाने से रास्ता बाधित हो रहा है। ऐसे में चयनित स्थल पर निर्माण कार्य रुक गया...