मधुबनी, फरवरी 25 -- मधुबनी। राजस्व संग्रहण में वाणिज्यकर, निबंधन व परिवहन विभाग का बेहतर प्रदर्शन लगातार जारी है। वहीं खनन, विद्युत एवं नगर निगम राजस्व वसूली में फिसड्डी साबित हो रहा है। सोमवार को डीएम अरविन्द कुमार वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित राजस्व संग्रहण सह आंतरिक संसाधन समीक्षा बैठक में यह उजागर हुआ। जिला प्रशासन की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि डीएम ने खनन, विद्युत, नगर निगम मधुबनी, राष्ट्रीय बचत आदि का राजस्व संग्रहण संतोषजनक नहीं पाया है। विभाग के अधिकारियों को अभियान चलाकर लक्ष्य के अनुरूप राजस्व संग्रहण करने का निर्देश दिया है। समीक्षा के क्रम में वाणिज्य कर विभाग, निबंधन विभाग, परिवहन विभाग का राजस्व संग्रहण में प्रदर्शन अच्छा रहा। कार्यपालक अभियंता विद्युत मधुबनी, जयनगर एवं झंझारपुर विद्युत डिविजन को निर्देश दिया कि हर म...