चतरा, नवम्बर 19 -- टंडवा, निज प्रतिनिधि। जिला प्रशासन द्वारा टंडवा सिमरिया मुख्य पथ के खधैया में कोयला लदे वाहनों के आवाजाही पर सुबह सात बजे से शाम सात बजे तक नो एन्ट्री लगाए जाने पर पंचायत प्रतिनिधियों ने आभार जताया है। मुखिया संघ चतरा जिला अध्यक्ष अरविन्द कुमार सिंह के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने उपायुक्त के नाम अपर समाहर्ता अरविन्द कुमार को आभार पत्र सौंपा। जिसमे कहा गाया कि नो एन्ट्री के लागु होने से सिमरिया टंडवा मार्ग पर एक दर्जन से भी अधिक विद्यालयों के छात्र छात्राओं को स्कूल आने जाने में सहुलियत मिली है जबकि उक्त पर राहगीरों को दुर्धटना के भय से मुक्ति मिली है। कहा है कि नो एन्ट्री से शांति, सुरक्षा और भरोसे की यात्रा का माहौल कायम हुआ है। प्रतिनिधिमंडल में जिला परिषद सदस्या देवती देवी,मुखिया संघ जिलाध्यक्ष सह धनगड्डा पंचायत मु...