चतरा, नवम्बर 11 -- टंडवा, निज प्रतिनिधि। स्थानीय ग्रामीणों की मांग पर प्रशासन ने घनी आबादी वाले क्षेत्र को देखते हुए टंडवा के खधैया में कोयला वाहनों की आवाजाही पर मंगलवार से नो इंट्री लगा दिया है। दुर्घटना और प्रदूषण की बढ़ती समस्या को गंभीरता से लेते हुए सिमरिया एसडीओ ने खधैया पुल के पास सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक कोयला परिवहन वाहनों के प्रवेश पर रोक लागू दी है। इससे कोयला ट्रांसपोर्टरो के बीच खलबली मच गयी। एसडीओ सन्नी राज के निर्देश पर रोड चौकीदार तैनात कर दिये गये। इससे टंडवा उत्तरी क्षेत्र के कबरा, तेलियाडीह, मिश्रौल एवं धनगढड़ा पंचायत के लोगो ने राहत की सांस ली है। बताया गया कि हजारीबाग जिले के चट्टी बरियातू एवं पांडु कोल माइंस से कोयले का परिवहन लंबे समय से चतरा जिले के सार्वजनिक मार्गों से किया जा रहा था। जिससे भारी वाहनों की लगातार ...