चतरा, सितम्बर 10 -- टंडवा, निज प्रतिनिधि। खधैया नदी में सात सितंबर की शाम से लापता ड्राइवर 40 वर्षीय संजू दास का शव मंगलवार की सुबह खैलहा नदी में मिल गयी। इधर टंडवा पुलिस ने शव जब्त कर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। जानकारी के अनुसार ससुराल आये संजू खधैया गांव के नदी में अपने साला चांदो के साथ बाइक धो रहे थे।इसी बीच अचानक नदी में बाढ आ गयी। जिससे दोनों पानी के धार में बह गये। इसकी सूचना पर चांदो को ग्रामीणों ने बाढ की पानी से तो निकाल लिया पर संजू लापता हो गये। दो दिनों तक लगातार खोजबीन के बाद भी संजू नहीं मिला मिला तो परिजन हताश और निराश हो गये। मंगलवार को नदी में आये कुछ लोग एक शव देखा तो परिजन और पुलिस को सूचना दी गयी। पुलिस ने खधैया नदी से तीन किलोमीटर दूर खैलहा में उक्त शव बरामद किया। मृतक पत्थलगड्डा के निवासी था। जो पेश...