सोनभद्र, नवम्बर 21 -- सोनभद्र, संवाददाता। राष्ट्रीय छात्र संगठन पूर्वी जोन के अध्यक्ष ऋषभ पांडेय के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को चाचा नेहरू पार्क से बढ़ौली चौराहे तक कैंडल मार्च निकाला। इस दौरान बिल्ली मारकुंडी खदान हादसे में मृतक मजदूरों को श्रद्धांजलि अर्पित की। मृतक के आश्रितों को 50 लाख रूपये मुआवजा और नौकरी दिए जाने की मांग की। एनएसयूआई के पूर्वी जोन के अध्यक्ष ने कहा कि खदान हादसा में मजूदरों की मौत होने के चलते कई परिवारों के सामने जीविकोपार्जन की समस्या खड़ी हो गई है। कहा कि उनका परिवार टूटे नहीं इसके लिए प्रदेश कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष अजय राय ने मृतक के आश्रितों के लिए जो मुआवजे की मांग की है वह जायज है। आश्रितों को कम से कम 50 लाख रुपये मुआवजा और एक नौकरी सरकार को देनी चाहिए। जिले में अवैध खनन में लिप्त ठेकेदारों के ...