सोनभद्र, नवम्बर 16 -- सोनभद्र/ओबरा, हिन्दुस्तान टीम ओबरा थाना क्षेत्र के बिल्ली मारकुंडी खनन क्षेत्र के कृष्णा माइनिंग वर्क्स में हुए खदान हादसे में पुलिस ने खदान के मालिक और दो पार्टनरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। हादसे में खदान धंसने से 16 मजदूरों के दबने की आशंका जताई जा रही है, जबकि एक का शव भी मिल गया है। ओबरा थाने के प्रभारी निरीक्षक विजय चौरसिया ने बताया कि छोटू यादव पुत्र शोभनाथ निवासी कर्मसार थाना ओबरा ने तहरीर दी। उसकी तहरीर पर कृष्णा माइनिंग वर्क्स के अज्ञात मालिक और पार्टनर मधुसूदन सिंह और दिलीप केशरी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने खनन हादसे के दोषियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के साथ ही दोषियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित की है। टीम दोषियों की गिरफ्तारी में जुट गई है। हादसे की ज...