सोनभद्र, नवम्बर 18 -- सोनभद्र। बिल्ली मारकुंडी खनन क्षेत्र की कृष्णा माइनिंग वर्क्स की खदान में शनिवार को हुए हादसे में सोमवार तक कुल सात शव बरामद किए जा चुके थे। इसमें छठवें शव की शिनाख्त नहीं हो सकी थी। छठवां शव पूरी तरह क्षत विक्षत हो गया था। मंगलवार की सुबह जिला अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे परिजनों ने उसकी शिनाख्त की। छठवें शव की पहचान मृतक के पिता सूरजमन और उसकी पत्नी सरस्वती ने 33 वर्षीय कृपाशंकर निवासी कर्मसार पनारी ओबरा सोनभद्र के रूप में की। उन्होंने उसकी पहचान कपडे़ से की है। कृपाशंकर के दो पुत्रियां हैं, जिसमें एक सात साल की और दूसरी चार माह की है। मृतक के पिता सूरजमन ने बताया कि कृपाशंकर 12 दिन से लगातार खदान में ड्रिलिंग का कार्य कर रहे थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...