हमीरपुर, दिसम्बर 28 -- सरीला, संवाददाता। तहसील क्षेत्र के इछौरा-जिटकिरी में संचालित मौरंग खनन खंड संख्या 25/21 की जांच में नदी की जलधारा में पूर्व में खनन किए जाने के साक्ष्य मिले हैं। अवैध खनन के वीडियो वायरल होने के बाद डीएम के निर्देश पर रविवार को एसडीएम बलराम गुप्ता ने राजस्व टीम व खनन निरीक्षक उमाकांत के साथ मौके पर पहुंचकर जांच की। संबंधित पट्टाधारक के विरुद्ध कार्रवाई की बात कही जा रही है। मौरंग खंड की जांच के दौरान यह तथ्य प्रकाश में आया कि खनन खंड मैसर्स डिजीयाना इंडस्ट्रीज प्रा.लि. के नाम से संचालित है। निरीक्षण के समय खनन कार्य पट्टे की सीमा के भीतर होता पाया गया। मौके पर सीमा स्तंभ और पीटीजेड कैमरे लगे मिले तथा उस वक्त किसी प्रतिबंधित मशीन का प्रयोग नहीं दिखा। जलधारा में भी कोई सक्रिय खनन नहीं मिला, लेकिन जांच टीम को नदी की धा...