रांची, अगस्त 6 -- खलारी, निज प्रतिनिधि। आग लगे बंद खदान में गिरे गाय को रेस्क्यू कर बाहर निकालने वाले चूरी रेस्क्यू सेंटर के रवींद्र बैठा की चर्चा पूरे क्षेत्र में हो रही है। आग लगे बंद खदान में क्रेन की मदद से जान जोखिम में डालकर नीचे उतरे रविंद्र ने काफी मशक्कत के बाद गाय को बाहर निकाला था। मौके पर मौजूद लोग रविंद्र के इस हिम्मत को देखकर उनका वीडियो बना रहे थे। रेस्क्यू पूरा होने पर वहां मौजूद सीसीएल अधिकारी और जनप्रतिनिधियों ने रविंद्र के हौसले को सलाम किया और बधाई दी। इसके बाद क्षेत्र के महाप्रबंधक ने अपने कार्यालय में बुलाकर रविंद्र को बधाई दी और सम्मानित करने का आश्वासन दिया। इस संबंध में रविंद्र ने बताया कि चूरी रेस्क्यू सेंटर का हर एक कमी पूरी तरह से रेस्क्यू ट्रेंड है। किसी भी परिस्थिति में लोगों की जान बचाने के लिए सीसीएल की यह ...