पाकुड़, अगस्त 3 -- हिरणपुर, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के महारो स्थित बंद पड़े पत्थर खदान से बरामद शव मामले में तीन दिन बीत जाने के बाद भी अब तक शव का शिनाख्त नहीं हो सका है। जबकि पुलिस ने शव के शिनाख्त के लिए कई प्रयास किये। परंतु कहीं से भी किसी के गुमसुदगी की ख़बर नहीं मिली है। कई व्हाट्सएप ग्रुप में तस्वीर भेजकर इसके पहचान का प्रयास किया गया। वहीं नजदीकी थाने में गुमसुदगी की रिपोर्ट का भी पता लगा रही है। साथ ही फ़ोटो भी भेजा गया है। चूंकि शव के चेहरे की हालत खराब होने की वजह से भी इसकी पहचान नहीं हो पा रही है और न ही ऐसे कोई सुराग हाथ लगे हैं जिससे इसकी पहचान हो सके। उधर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है, जिसमें पानी में डूबने से ही मौत की पुष्टि हुई है। गौरतलब हो कि महारो स्थित बंद पड़े पत्थर खदान से बीते बुधवार शाम को एक शव को बरामद कि...