बांदा, अक्टूबर 17 -- बांदा। संवाददाता खदान में काम करने के नाम पर पट्टाधारक ने युवक से खाते में रुपये डलवाए, निर्माण, लोडिंग व अन्य कामों के लिए भी लाखों रुपये लिए। खदान बंद होने पर हिसाब कर रुपये देने की बात कही लेकिन रुपये नहीं दिए। विरोध व रुपये वापस मांगने पर जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित ने आरोपित व अज्ञात के खिलाफ देहात कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। बबेरु थानाक्षेत्र के अतर्रा रोड निवासी हरिप्रकाश ने देहात कोतवाली पुलिस को बताया कि छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के कुदुदंड स्थित एक फर्म के प्रोपराइटर रवीश गुंबर का पथरी खदान खंड-3 में खनन का पट्टा है। रवीश गुंबर ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर खदान में रजिस्ट्री के नाम पर 50 लाख रुपया कम्पनी के खाते में डलवाया। रास्ते में निर्माण लोडिंग व अन्य कामों के लिए भी लगभग 92 लाख रुपया नकद खर्च ...