पाकुड़, दिसम्बर 1 -- प्रखंड के मंझलाडीह सहित आसपास के कई गांवों में पत्थर खदानों के बंद होने से मजदूरों में आक्रोश है। रविवार को मंझलाडीह, कस्तूरी, शीतपहाड़ी सहित आस-पास के गांवों के सैकड़ों मजदूर और ग्रामीण झामुमो जिला अध्यक्ष अजीजुल इस्लाम के आवास का घेराव करने पहुंच गए। इस दौरान ग्रामीणों ने जिला अध्यक्ष से खदानों के संचालन को जल्द से जल्द पुनः शुरू करवाने की मांग की। लोगों ने कहा कि बीते कई दिनों से चल रही खदान बंदी ने इस क्षेत्र के सैकड़ों परिवारों की आजीविका संकट में डाल दिया है। जिन परिवारों का जीवन-यापन पूरी तरह से पत्थर खदानों पर निर्भर था। वे अब रोजगार के अभाव में परेशानियों का सामना कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि खदान बंदी से गरीब परिवारों की रसोई तक पर संकट आ गया है। मजदूरी न मिलने से बच्चों की पढ़ाई, इलाज, घर-गृहस्थी सब प्रभावित ह...