पाकुड़, अक्टूबर 27 -- हिरणपुर, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के बेलपहाड़ी में रविवार को पत्थर खदान में हैवी ब्लास्टिंग की शिकायत को लेकर ग्रामीणों और खदान संचालक सह आजसू नेता अजहर इस्लाम के बीच जमकर विवाद हो गया। देखते ही देखते मामला इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के बीच पत्थरबाजी शुरू हो गई। इस दौरान कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। ग्रामीण नरेश यादव, आनंद यादव, मनोहर यादव सहित महिलाओं का आरोप है कि शनिवार शाम खदान में हुई तेज ब्लास्टिंग से उड़कर आए पत्थर गांव के कई घरों की छतों पर जा गिरे। इससे एक टालीनुमा मकान क्षतिग्रस्त हो गया, कई लोग बाल-बाल बच गए। नाराज ग्रामीणों ने मौके पर जाकर क्रशर का संचालन बंद कराने की मांग की। उस समय खदान बंद कर दी गई थी। लेकिन रविवार सुबह पुनः खदान चालू होते ही ग्रामीण विरोध जताने पहुंचे। इसी दौरान खदान परिसर में संचालक ...