फतेहपुर, नवम्बर 22 -- विजयीपुर। किशनपुर थाना क्षेत्र के संगोलीपुर मडैयन मोरंग खदान शुरू होते ही विवादों का दौर शुरू हो गया है। लगातार तीन दिन से किसान न्याय के लिए धरने पर बैठे हैं। तीसरे दिन शनिवार को किसानों की धरने की सूचना पर नायब तहसीलदार मौके पर पहुंचे और समझाने का प्रयास किया। लेकिन बात नहीं बनी। थोड़ी देर मे अधिकारियों को वापस लौटना पड़ा। धरने पर बैठे किसानों का आरोप है कि खदान संचालक द्वारा बिना उनकी सहमति के उनकी जमीन से रास्ता बनवाया जा रहा है। जिससे किसानों की खड़ी फसलें बर्बाद हो रही हैं। किसानों को मुआवजा दिए बेगैर खदान संचालक द्वारा दबंगई के बल उनकी जमीन से रास्ता बनाया जा रहा है। गांव के रहने वाले विनीत गर्ग, उदित नारायण, ज्ञानदत्त मिश्रा, जसवंत, सुनील गौतम, रामसनेही, रामप्रतीत व शंकर का आरोप है कि खदान संचालक बिना मुआवजा दिए...