चंदौली, नवम्बर 27 -- चकिया, हिन्दुस्तान संवाद। चकिया कोतवाली क्षेत्र के मुबारकपुर हिनौती दक्षिणी गांव निवासी 28 वर्षीय राजनाथ यादव की पत्थर खदान में कार्य करने के दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी। सूचना मिलती ही घर पर परिजनों में कोहराम मच गया। मुंशी की मौत से परिवार और गांव में मातम छाया हुआ है। सूचना पर ग्रामीणों और रिश्तेदारों की भीड़ जुट गई। मिर्जापुर जिले के अहरौरा क्षेत्र के बगहिया इलाके में स्थित पत्थर खदान में मृतक राजनाथ मुंशी का कार्य करता था। आरोप है कि घटना के बाद खदान कर्मचारी मृत युवक का शव मैजिक वाहन से लेकर जाने लगे। जिस पर ग्रामीणों ने विरोध कर वाहन रोकवा लिया। ग्रामीणों की सूचना पर परिजन पहुंच गए। को सूचना दी। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया। शव घर पहुंचते ही परिवार में कोहराम मच गया...