पाकुड़, अगस्त 4 -- हिरणपुर। भंडारो स्थित पत्थर खदान में ब्लास्टिंग के दौरान शनिवार को पत्थर का एक टुकड़ा सड़क से गुजर रहे बाइक सवार महिला पर गिर गया। जिससे महिला घायल हो गयी। घटना के दूसरे दिन रविवार को परिजनों के साथ खदान पहुंच कर लोगों ने जमकर हंगामा करते हुए काम रोकवा दिया और मुआवजे की मांग की। जानकारी के अनुसार बेलडीहा निवासी अंजली सोरेन अपने पति के साथ धोवाडांगा से अपने घर बाइक पर सवार होकर जा रही थी। इसी क्रम में राधा स्टोन वर्क्स के खदान में ब्लास्टिंग हुआ। ब्लास्टिंग से पत्थर का एक टुकड़ा खदान से दूर सड़क से गुजर रही महिला के पीठ में जा गिरा। जिससे महिला घायल हो गई। वहीं महिला के गोद में एक बच्चा भी था, जो बाल-बाल बच गया। महिला के पति सरकु हांसदा ने बताया कि पत्नी का प्राथमिक इलाज़ कराया है, परन्तु चोट लगने के कारण उसे काफी दर्द है। महि...