सोनभद्र, सितम्बर 13 -- मधुपुर, हिन्दुस्तान संवाद। राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के सुकृत खनन क्षेत्र में शनिवार की दोपहर ब्लास्टिंग के दौरान बड़ा हादसा हुआ। ब्लास्टिंग के दौरान उडे़ पत्थर की चपेट में आकर दो मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों मजदूरों को वाराणसी ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। वहीं पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है। सुकृत चौकी प्रभारी रविकांत मिश्र ने बताया कि राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के सुकृत खनन क्षेत्र में स्थित वशिष्ठ इंटरप्राइजेज की खदान में शनिवार की दोपहर लगभग सवा दो बजे ब्लास्टिंग के उडे़ पत्थर से दो मजदूर घायल हो गए। इस घटना से हड़कंप मच गया। लोगों ने घटना की जानकारी पीआरवी 3090 पर दी। सूचना मिलते ही पीआरवी और सुकृत चौकी पुलिस मौके पर पहुंच गई। वहीं खदान हादसे में गंभीर रूप से घायल अनूप केशरी ...