गंगापार, जुलाई 25 -- शंकरगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गांव में गुरुवार शाम लापता हुए युवक का शव शुक्रवार को एक पानी से भरे खदान में मिलने से सनसनी फैल गई। कल्याणपुर गांव निवासी 40 वर्षीय राजेंद्र कहार उर्फ सग्गीलाल गुरुवार देर शाम घर से निकला था, लेकिन रात तक वापस नहीं लौटा। काफी देर तक इंतजार के बाद जब वह नहीं आया तो परिजन चिंतित हो गए। शुक्रवार सुबह से ही परिजनों और ग्रामीणों ने उसकी तलाश शुरू की। घर से लगभग 300 मीटर की दूरी पर एक जलभरे खदान के किनारे उसके जूते पड़े मिले। जूतों को पहचानने के बाद परिजनों ने आसपास तलाश शुरू की। खोजबीन के दौरान पास ही के एक अन्य खदान में शव तैरता हुआ नजर आया। सूचना मिलते ही परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे और शव को बाहर निकाला गया। घटना की जानकारी शंकरगढ़ पुलिस को दी गई, जिसके ब...