सोनभद्र, सितम्बर 15 -- ओबरा, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के बिल्ली मारकुंडी खनन क्षेत्र में स्थित एक खदान में शनिवार की देर शाम टीपर के धक्के से एक श्रमिक की मौत हो गई। वह खदान में कार्य कर अपने मित्र के साथ जा रहा था। पुलिस ने मृतक के पिता की तहरीर पर अज्ञात टीपर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है। जुगैल थाना क्षेत्र के जुगैल गांव के खरहरा टोला निवासी तेजबली ने बताया कि उनका पुत्र 25 वर्षीय कमलेश ओबरा थाना क्षेत्र के बिल्ली मारकुंडी खनन क्षेत्र में एक खदान में कार्य करता था। शनिवार की देर शाम वह कार्य करने के बाद अपने एक मित्र के साथ जा रहा था कि कब्रिस्तान के पास एक टीपर चालक तेजी से आते हुए मेरे पुत्र को धक्का मार दिया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद आसपास के लोग उसे सरकारी अस्पताल ले गए...